सोनौली: संदिग्ध विवाहिता की मौत के मामले में पांच के विरुद्ध केस दर्ज, दो गिरफ्तार
सोनौली: संदिग्ध विवाहिता की मौत के मामले में पांच के विरुद्ध केस दर्ज, दो गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
स्थानीय कस्बे के मुख्य मार्ग पर बीते गुरुवार की देर रात को संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में सोनौली पुलिस ने मृतक विवाहिता के पिता रामबाबू की तहरीर पर सास, ससुर सहित 5 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवाहिता के पति और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
खबरो के मुताबिक मृतक सोनिका गुप्ता उम्र 30 वर्ष के पिता रामबाबू ने सोनौली पुलिस को तहरीर देकर सास, ससुर, ननद, देवर और उसके पति पर दहेज के लिए उत्पीड़न और मारपीट कर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 498A 304B 3/ 4 DP एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मृतक सोनिका के ससुर कृष्ण मुरारी और पति आकाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस संबंध में इंस्पेक्टर सोनौली आशुतोष सिंह ने कहा कि लड़की के पिता की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का मुकदमा दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।