नौतनवां: दलित युवक ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
नौतनवां: दलित युवक ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
-पैसा मांगने गए दलित युवक को मनबढ़ों ने पीटा ।
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
एक कहावत है” उल्टा चोर कोतवाल को डाटे” इस घटना पर सटीक बैठता है। नौतनवा के एक दलित समाचार पत्र (एजेंसी) संचालक के एक युवक ने ग्राहकों से करीब पांच हजार रुपये उठाकर खर्च कर खाँ गया। जब इसकी जानकारी एजेंसी संचालक को हुई तो हिसाब मांगने उसके के घर गया। इस दौरान उसके दो भाइयों ने उल्टा चश्मा पहनाते हुए दलित युवक को गाली गलौज के दौरान जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए लात घुसा से मारा पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उमेश, रमेश व दुर्गेश को उठाकर थाना ले आई।
पीड़ित युवक द्वारा थाना में तहरीर दिया गया, वहीं थानेदार द्वारा बिना कोई मौके मुआयना के मामले में आरोपियों का चालान कर दिया। थानेदार के इस न्याय से आहत होकर नगर पालिका विष्णुपुरी वार्ड निवासी सुनील कुमार ने एसपी रोहित सिंह सजवान से शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि ऐसे इंसाफ से मेरे मन को काफी ठेस पहुंची है। बकाया पैसे भी नहीं मिला, आरोपियों ने गाली गलौज देते हुए मारा पीटा भी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।