सोनौली बार्डर: नकली बिल पर विदेशी सामानो को नेपाल भेजने का खेल है पुराना
सोनौली बार्डर: नकली बिल पर विदेशी सामानो को नेपाल भेजने का खेल है पुराना
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत के नकली बिल पर चाइनीज यंत्रों की खेप नेपाल भेजने का खेल काफी पुराना है। लाक डाउन के दौरान भारत नेपाल के दोनों देशों में सामानों की बरामदगी तस्करी के इस खेल का प्रमाण है।
मंगलवार को भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर से भारत के नकली बिल पर नेपाल जा रहे एक मालवाहक ट्रक से करीब 30 लाख से अधिक का विदेशी सामान पकड़ा गया हैं।
भारत के नकली बिल पर चाइनीज सामानों की खेप भेजने का खेल काफी लम्बे समय से खेला जा रहा है।
यह बड़ी बरामदगी इसलिए हो गयी कि कस्टम अधिकारियों और बिचौलियों के बीच मामला सेट नहीं हो पाया और सामानों से लदी ट्रक कस्टम में पहुंचने से पहले ही पकड़ ली गई।
यह आरोप है सोनौली कस्बे के वरिष्ठ समाज सेवी सुरेश मणि त्रिपाठी का जिन्होंने ने कहा कि अगर लॉकडाउन के दौरान भारत से नेपाल गए ऐसे तमाम सामानों की निष्पक्षता से किसी एजेंसी से जांच करा ली जाए तो अंतरराष्ट्रीय तस्करों तथा कथित कस्टम क्लीयरिंग एजेंट के आपसी गठजोड़ का भंडाफोड़ हो सकता है।
श्री त्रिपाठी ने यह भी आरोप लगाया कि लाक डाउन के दौरान कई ट्रक विदेशी कोयले को भारत के बिल पर नेपाल भेज दिया गया।
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर से भारतीय कस्टम अधिकारियों तथा कुछ तथाकथित एजेंटों द्वारा खेले जा रहे तस्करी के इस खेल की शिकायत चीफ कस्टम आयुक्त लखनऊ से किया है।
महराजगंज उ०प्र०।