मऊ कोरोना संक्रमण : 259 पुलिस कर्मियों के लिए गए सैंपल
मऊ कोरोना संक्रमण : 259 पुलिस कर्मियों के लिए गए सैंपल
इंडो नेपाल न्यूज़ मऊ डेस्क:
(जिला संवाददाता अनिल सिहं)
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में बुधवार को भी कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं।
सीएमओ डॉ एससी सिंह ने इसकी पुष्टि की है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 85 पहुच गई।
हालांकि इसमे से 57 ठीक हो गए हैं और दो कि मौत हो चुकी है। जिसमें जिले के अग्निशमन के कर्मचारियो के संक्रमित होने की खबर है।
इसी क्रम में 259 पुलिसकर्मियों का भी सैंपल भेजा गया है। कोरोना संक्रमण को लेकर के प्रशासन काफी सख्त है पल-पल की खबर ले रहा है । हॉटस्पॉट स्थानों पर प्रशासन की पूरी नजर है।
हला कि मंगलवार को पांच मरीजो के मिलने की सूचना पर जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, सीएमओ डॉ एससी सिंह सहित अन्य अधिकारी मरीजों के गांव रवाना हो गए।
मंगलवार को पॉजिटिव मिले मरीजों में चार रतनपुरा ब्लॉक के नगवा गांव के और एक इटौरा गांव का निवासी है। सभी 22 मई को मुंबई से घर आए थे। तबीयत खराब होने पर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुरा गए, जहां उनकी सैंपलिंग की गई थी।
इसकी रिपोर्ट मंगलवार को आई। सीएमओ डॉ एससी सिंह ने बताया कि मंगलवार को कुल 27 रिपोर्ट आई हैं। इसमें पांच लोग पॉजिटिव मिले हैं। सभी लगो पहले से ही होम क्वारंटीन में थे। संक्रमितों में एक दंपती भी शामिल है।