सिद्धार्थनगर आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत
सिद्धार्थनगर आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत।
आईएन न्यूज सिद्धार्थनगर डेस्क: इटवा तहसील क्षेत्र के तीन गांवों में गुरुवार को बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। तहसील व पुलिस प्रशासन के लोगों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति देखी।
ग्राम रतनपुर निवासी 60 वर्षीय जग्गी पुत्र गोली सुबह करीब 11.30 बजे खेत में काम कर रहे थे। मूसलाधार बारिश के बीच तेज आवाज के साथ बिजली गिर गई। उसकी चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। ग्राम चेचराफ बुजुर्ग में दूसरी घटना हुई है। गांव निवासी 65 वर्षीय जवाहिर पुत्र सोमन खेत में कार्य कर रहे थे। बारिश के बीच बिजली गिरी, चपेट में आने से मौके पर उनकी मौत हो गई। बिस्कोहर के ग्राम बुड्ढी खास में बारिश के दौरान बिजली गिरने से गांव निवासी 35 वर्षीय मकसूद पुत्र अहमद धान की रोपाई की तैयारी कर रहे थे।
एसडीएम इटवा विकास कश्यप ने बताया कि सभी घटना की जानकारी है। एक स्थान का निरीक्षण किया है। शासन के निर्देशों का अनुपालन करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।