मऊ: किसानों के घरों पर क्रय केंद्र करा रहा है तौल, हर्ष
मऊ: किसानों के घरों पर क्रय केंद्र करा रहा है तौल, हर्ष
आई एन न्यूज मऊ डेस्क:
उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के
रानीपुर विकास खंड के गोपालपुरा गांव में गेहूं खरीद केंद्र के कर्मचारी इन दिनों खासा मेहनत कर रहे हैं अपना टारगेट पूरा करने के लिए किसानों के घरों तक पहुंच रहा है और सरकारी रेट पर गेहूं खरीद कर रहे हैं। किसान को अब क्रय केन्द्र तक भी नहीं जाना पड़ रहा है।
क्रय केंद्र चिरैयाकोट से पर तैनात सहायक केंद्र प्रभारी गुड्डू सिंह ने बताया कि प्रतिदिन 360 कुंतल गेहूं लगभग तौल कराया जा रहा है। किसानों को हर तरह की सुविधा दी जा रही है। यहां तक की जिन गांव में अधिक किसान है उसी गांव में ही कांटा लगा कर तौल कराया जा रहा है। जिससे कि किसानों को किसी तरह की असुविधा ना हो।
हांला कि गरीब किसान गेहूं खरीद की ऑनलाइन प्रक्रिया से अभी अनभिज्ञ हैं या अधूरी जानकारी के कारण उसका सही लाभ नहीं ले पा रहे हैं। एैसे में इसका फायदा उठाते हुए कुछ साहूकारों ने किसानों से कागजात लेकर मार्च में में ही ऑनलाइन करा उसका सत्यापन भी करवा लिया था। गरीब किसानों को नगदी का लालच देकर कम कीमत में किसान का गेहूं खरीदकर उसे सरकारी कीमत में क्रय केंद्रों पर बेचने की चर्चा हैं।