नहीं होना चाहिए डॉग मीट फेस्टिवल – स्वामी अखिलेश्वरानंद
नहीं होना चाहिए डॉग मीट फेस्टिवल – स्वामी अखिलेश्वरानंद
राष्ट्र संघ महासचिव को पत्र
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क: चीन राष्ट्र के युलिन नामक शहर में डॉग मीट फेस्टिवल मनाए जाने के विरोध में सोनौली संयास आश्रम ने महासचिव संयुक्त राष्ट्र संघ न्यूयॉर्क यूएसए को एक पत्र लिखकर इस पर रोक लगाने की अपील किया है।
शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव को भेजे गए अंग्रेजी भाषा में एक रजिस्ट्री पत्र में सोनौली संयास आश्रम के महंत स्वामी अखिलेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने लिखा है कि चीन के यूलिन नामक शहर में होने वाले डॉग मीट फेस्टिवल पर रोक लगाया जाना चाहिए।
स्वामी जी ने यह भी लिखा है कि कोरोना वायरस का संक्रमण चीन के वुहान से प्रसारित हुआ, यदि डॉग मीट फेस्टिवल मनाया जाता है तो इसमें सामाजिक और शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ेंगे और कोरोना वायरस तेजी से विकसित हो सकता है। कुत्तों के बड़ी संख्या में कटने से किसी अन्य बीमारी के आगाज की संभावना से इनकार भी नहीं किया जा सकता है।
स्वामी अखिलेश्वरानन्द सरस्वती महाराज ने कहा कि राष्ट्र संघ तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप कर चीन सरकार को डॉग मीट फेस्टिवल संबंधित कार्यक्रम पर रोक लगाने का आदेश प्रदान करे।
उन्होंने यह भी कहा कि चीन सरकार के विरुद्ध डॉग फेस्टिवल पर किए गए कार्रवाई से हमें भी अवगत कराने का कष्ट करें।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश