सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसबी ने निकाली नशा उन्मूलन जन जागरूकता रैली
सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसबी ने निकाली नशा उन्मूलन जन जागरूकता रैली।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल बार्डर के भारतीय सीमाओ में अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आज एसएसबी ने नशा उन्मूलन जन जागरूकता रैली निकालकर सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया।
शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे 22 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल महराजगंज के ‘जी’ समवाय सोनौली द्वारा एसएसबी कैंप से एक रैली निकालकर जवान अपने हाथों में विभिन्न नारों से लिखें तख्तियां लेकर भ्रमण करते हुए लोगों को नशा उन्मूलन तथा नशे की तस्करी की रोकथाम के लिए पुरजोर ढंग से जागरूक किया।
एफएफडी जवानों ने भारत नेपाल सीमा के सुनौली बॉर्डर से चलकर सीमावर्ती गांव श्याम कार्ड होते हुए पूरे नगर में भ्रमण कर लोगों को मादक पदार्थ की तस्करी तथा नशीली दवाओं के सेवन से होने वाले हानियों के संबंध में खासकर युवाओं को पूरी जानकारी दी।
नशा उन्मूलन जन रैली का नेतृत्व एसएसबी के सहायक कमांडेंट एच नाबा कुमार सिंह ने किया। रैली में बड़ी संख्या में एसएसबी जवानो अपनी सहभागिता निभाई।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश