नौतनवा: डांडा नदी में बहुती हुई नेपाली व्यक्ति की मिली लाश, पहुंची पुलिस
नौतनवा: डांडा नदी में बहुती हुई नेपाली व्यक्ति की मिली लाश, पहुंची पुलिस
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: नौतनवा और सोनौली थाना क्षेत्र के हरदी डाली गांव से सटे डांडा नदी में बहती हुई एक लगभग 35 वर्षीय नेपाली युवक की लाश पुलिस ने बरामद कर आवश्यक कार्रवाई के बाद पीएम के लिए भेज दिया है।
खबरों के मुताबिक शनिवार की सुबह करीब 9 बजे डांडा नदी में बहती हुई एक लाश सोनौली थाना क्षेत्र से बहती हुई नौतनवा थाना क्षेत्र में पहुंच गई। लाश के मिलने की खबर मिलते ही सोनौली कोतवाली के प्रभारी आशुतोष सिह तथा थाना धक्ष नौतनवा शिव मनोहर अपने पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत कर लाश को नदी से बाहर निकाला और उसकी पहचान कराने का प्रयास किया, किंतु लाश उसकी पहचान नहीं हो पाई ।
पुलिस ने बताया कि लाश का चेहरा नेपाली व्यक्ति से मिलता जुलता है । शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं है। किंतु निचला हिस्सा नंग धड़ंग है। उपरी हिस्से पर केवल टीशर्ट पहना हुआ है ।
नौतनवा पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के बाद पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस का मानना है कि लाश नेपाल की तरफ से बहकर आ रहा है।
महराजगंज उ०प्र०