क्या टिड्डीयों के हमले से बचेंगी फसलें ? किसान हुए परेशान 

क्या टिड्डीयों के हमले से बचेंगी फसलें ? किसान हुए परेशान 

क्या टिड्डीयों के हमले से बचेंगी फसलें ? किसान हुए परेशान 

आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क : अभी हाल ही में महराजगंज, सिध्दार्थ नगर, संतकबीनगर व गोरखपुर इन सभी जिलों के कुछ क्षेत्रों में टिड्डीयों के समूहों को देखा गया है । जो कि पूर्वांचल के किसानों के लिए बेहद चिंता का विषय बना हुआ है । अगर समय रहते इन टिड्डीयों से निपटने के लिए किसानों को जानकारी व फसलों पर सही दवा का छिड़काव ना करवाया गया तो इसके गम्भीर परिणाम हो सकते हैं । अभी यह टिड्डीयां इन जिलों में अपना स्थान स्थापित करना चाह रही हैं । कुछ दिनों बाद धान की फसलों में बालियां लग जायेंगी और यह टिड्डीयां उन बालियों को काट देंगी । जिससे फसलों पर काफी असर पड़ेगा । लाखों की संख्या में जब टिड्डीयां खेतों पर अक्रमण करेंगी तो सोचिये उस किसान के दिल पर क्या बीतेगी जो एक एक धान के पौधे को अपने हाथों से खेत में लगाया है । टिड्डीयों को भगाने के लिए कुछ लोग ‘ थाली ‘ बजा रहे हैं तो कुछ ‘ ढोल ताशे ‘ बजा रहे है तो कुछ ‘ डीजे ‘ भी बजा रहे हैं । इन सबसे ध्वनी प्रदूषण बढ़ता है । जिससे टिड्डी दल आगे बढ़ जाता है । लेकिन यह काफी नहीं है । सरकार को समय रहते हुए ठोस कदम उठाने की अवश्यकता है । हालांकि सरकार द्वारा किसानों को पहले ही टिड्डी दल को लेकर चेतावनी दी जा चुकी है । और सरकार ने इनसे निपटने के लिए योजना भी बनायी हुई है । लेकिन अधिकारी सरकार के मंसूबे पर कितना खरा उतरेंगे यह तो आने वाला समय ही बतायेगा । क्योंकि अभी तक तो जिम्मेदार अधिकारी गहरी नींद में सो रहे हैं । ना जाने कब इनकी नींद खुलेगी कब किसानों को जागरूक करेंगे जिससे की इन टिड्डीयों पर अंकुश लगाया जा सके । ( महराजगंज उत्तर प्रदेश )

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे