संचारी रोगों एवं इंसेफ्लाइटिस से निपटने के लिए डीएम ने दिए निर्देश 

संचारी रोगों एवं इंसेफ्लाइटिस से निपटने के लिए डीएम ने दिए निर्देश 

संचारी रोगों एवं इंसेफ्लाइटिस से निपटने के लिए डीएम ने दिए निर्देश 

आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क: जिलाधिकारी महराजगंज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दिमागी बुखार(इंसेफ्लाइटिस) पर प्रभावी नियंत्रण कर कार्यवाही हेतु विभिन्न विभागों का उत्तरदायित्व निर्धारण किए जाने संबंधी बैठक संपन्न हुई।

जिसमे जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने मातहतों निर्देशित करते हुए कहा कि संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित एवं सही उपचार शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है, अतः संचारी रोगों की रोकथाम हेतु प्रभावी उपाय अपनाते हुए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाए। उन्होंने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान का द्वितीय चरण 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचालित किया जाएगा।

 जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष जोर दिया । उन्होने कहा कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी के साथ करें तथा संचारी रोग से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान निकाल कर लोगों को इसके प्रति जागरूक करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके श्रीवास्तव सहित अन्य विभागों के अधिकारियों उपस्थित रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे