सोनौली बार्डर पहुंचे सेना के जवान गोरखा सैनिकों की मदद के लिए
सोनौली बार्डर पहुंचे सेना के जवान गोरखा सैनिकों की मदद के लिए
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क: इंडो-नेपाल बार्डर के सोनौली कस्बे में शनिवार को भारतीय आर्मी के जवान अफसरों संग पहुंचे। सीमा पर एसएसबी व पुलिस के अफसरों के साथ बैठक कर नेपाल से भारत आने वाले गोरखा सैनिकों के बारे में जानकारी ली।
यह पूछा कि सीमा पर उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं हो रही है? पूछा कि नेपाल में बसों का संचलन नहीं हो रहा है तो गोरखा सैनिकों को सीमा पर कैसे लाया जाए?
बैठक में आर्मी अफसरों ने बताया कि 29 जून को आर्मी होटल निरंजना में एक हेल्प डेस्क बनाएगी। गोरखा सैनिकों को अपने पोस्ट तक जाने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। अभी तक गोरखा सैनिक अपने ही प्राइवेट वाहन कर गोरखपुर के कूड़ाघाट तक जा रहे हैं और वहां से उन्हें उनके पोस्ट तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है।
आर्मी ने सोनोली स्थित आदिवासी जनजाति स्कूल को एक हफ्ते के लिए लिया है। इसी स्कूल में जवान व अधिकारी रुके हुए हैं।
इस संबंध में राजू कुमार साव सीओ-नौतनवा ने बताया कि इंडियन आर्मी के लोग सोनौली आए हैं। गोरखा सैनिकों की मदद के लिए ताकि उन्हें उनके पोस्ट तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश