नौतनवा विधानसभा: फेरी वालों ने पूर्व विधायक को सुनाई पीड़ा
नौतनवा विधानसभा: फेरी वालों ने पूर्व विधायक को सुनाई पीड़ा
पूर्व विधायक ने डीएम से की वार्ता 2 दिनों में फेरी वालों को मिल जाएगी दुकान लगाने का निर्देश।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के साप्ताहिक बाजारों में फेरी कर दुकान लगाने वाले कई दर्जन लोग आज पूर्व विधायक नौतनवा मुन्ना सिंह के आवास पहुंचकर अपनी पीड़ा व्यक्त की और कहां कि हम लोग कोरोना से तो बच गए लेकिन भूख से अब नहीं बच पाएंगे।
सोमवार को बड़ी संख्या में पहुंचे फेरीवालो ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहां कि लगभग 3 माह से हम सभी लोगों की हाट बजार मे लगाने वाली दुकानें बंद है। जिसके कारण अब हम सभी भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। फेरी वालों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक पूर्व विधायक नौतनवा मुन्ना सिंह ने सुना और तत्काल डीएम महाराजगंज से फेरी वालों की समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर डीएम उज्जवल कुमार ने पूर्व विधायक नौतनवा को आश्वस्त किया कि 2 दिन बाद उन्हें हॉट बाजारों में दुकान लगाने की अनुमति प्रदान की जायेगी।
आश्वासन के बाद फेरीवाले वाले प्रसन्न होकर अपने घरों के लिए प्रस्थान कर गए और पूर्व विधायक को इसके लिए बधाई दी।
फेरी वालों में मुख्य रूप से बिंदेश्वर यादव अमित वर्मा अली हसन मुकेश कुमार मनोज एंड कमल रिंकू प्रसाद पिंटू चौधरी दुर्गेश पटवा बनवारीलाल निजाम अहमद दिनेश त्रिपाठी विकास दुर्गेश गुप्ता बैजनाथ गोपाल सद्दाम रामरक्षा यादव दिनेश यादव राहुल जयसवाल सहित कई दर्जन लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।