सोनौली: करमहिया गांव में उड़ाई जा रहीं स्वच्छता की धज्जियां
सोनौली: करमहिया गांव में उड़ाई जा रहीं स्वच्छता की धज्जियां
आई एन न्यूज खनुवा डेस्क:
जहां सरकारद्वारा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वही नौतनवा विकासखंड के ग्राम शेष फरेन्दा के टोला करमहिया में नाली और कच्ची सड़को का बुरा हाल है। पूरे गांव में जगह जगह गंदे पानी का जलजमाव है जिसके कारण ग्रामिणो को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साफ सफाई ना होने से लोगों के बीच महामारी का डर बना हुआ है ।
ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ रहे हैं कहीं गांव में सफाई ना होने से हैजा, मलेरिया ,संचारी रोग जैसीे बीमारियों से सामना ना करना पड़े। गांव में गदंगी और सड़को पर जल जमाव की शिकायत ग्राम प्रधान शकुंतला देवी प्रतिनिधि रामकिशुन, ग्राम विकास अधिकारी उमेश यादव से ग्रामीणो द्वारा बार-बार शिकायत के जाने के बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसके कारण ग्राम वासियों में खासा आक्रोश है।
ग्रामीणों ने कहा कि अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो गांव के लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रसित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
महराजगंज उत्तर प्रदेश।