कोल्होई : करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

कोल्होई : करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

कोल्होई : करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

परिजनों ने की मुआवजे की मांग 

आई एन न्यूज बहादुरी डेस्क : मंगलवार को कोल्होई थाना क्षेत्र के ग्राम सभा विश्रामपुर के टोला विश्रामपुर में सौभाग्य योजना के तहत विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा था । जिसमें मजदूरों के द्वारा बिजली के खंभे पर तार लगाने का काम जारी था । जहां पर काम हो रहा था ठीक उसके बगल में ही ग्यारह हजार वोल्टेज का तार भी मौजूद था । और बिजली भी थी । मृतक गैस मुहम्मद (55) तार लगाने का कार्य कर रहे थे । मृतक के भतीजे हजरत अली ने बताया कि रस्सी के सहारे तार को खींच रहे थे । अचानक इनका तार मेन तार में सटने के कारण जिस तार को इन्होंने पकड़ा था उसमें करंट आ गया । और मौके पर ही मृत्यु हो गई ।

शाम कोगभग साढ़े चार बज रहे थे हजरत अली ने बताया कि मृतक की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है । और तीन छोटी छोटी बेटियां भी हैं । अगर सरकार से मुआवजा मिल जाये तो इनके परिवार की मदद हो जाती । हम सभी इनके लिए सरकार से उचित मुआवजे की मांग करते हैं । करंट लगने के बाद ग्रामीण शव को लेकर बहादुरी बाजार चौकी के सामने रख कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे । जहां मौके पर मौजूद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया और आगे की कार्रवाई में लग गये । जिसमे बहादुरी के समाज सेवी राजू जायसवाल ने पुलिस का भरपूर सहयोग किया । इस संबंध में कोल्होई थानाध्यक्ष ‘ राम सहाय चौहान ‘ ने बताया की मामला दर्ज कर के आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

 महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे