नौतनवा: मद्धेशिया समाज ने किया शोक सभा
नौतनवा: मद्धेशिया समाज ने किया शोक सभा
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
मद्धेशिया (कांदू) सेवा समाज, नौतनवां के संरक्षक जगदीश गुप्ता के माता जी का आज गुरुवार को प्रातःकाल मे देहांत हो गया, जिसकी सूचना मिलते ही समाज मे शोक की लहर दौड़ गई।
मद्धेशिया(कांदू) सेवा समाज, नौतनवा के तरफ से शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें मृत आत्मा की शांति के लिए समाज के लोगों द्वारा, समिति के पदाधिकारियों द्वारा एवं अन्य सदस्यों की तरफ से दो मिनट का मौन व्रत रख कर मृत आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर, अखिल भारतीय मद्धेशिया वैष्य सभा के जिलाध्यक्ष राकेश मद्धेशिया, मद्धेशिया कांदू सभा के नगर अध्यक्ष सनातन मद्धेशिया, उपाध्यक्ष रामजन्म गुप्ता, उपाध्यक्ष कृपाशंकर मद्धेशिया, महामंत्री विरेंद्र कुमार, महामंत्री अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष किशोर मद्धेशिया, मंत्री गोपाल मद्धेशिया, मंत्री दुर्गा मद्धेशिया, तथा जयसिंह मद्धेशिया, ओंकार मद्धेशिया, संजय मद्धेशिया, नंद गोपाल कांदू, किशन मद्धेशिया, राजेश लोहिया, ईश्वर लोहिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
(महाराजगंज उत्तर प्रदेश)