परतावल: दावत में भैंसे का मीट न खाने पर युवक को बुरी तरह पीटा
परतावल: दावत में भैंसे का मीट न खाने पर युवक को बुरी तरह पीटा
आई एन न्यूज परतावल डेस्क:
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर जरलहिया निवासी कुंदन शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा
नामक युवक थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके ही गांव के निवासीयो ने दावत देकर अपने घर खाना खाने के लिए बुलाया जब उनके घर पहुँचे तो थाली में भैंसे का मीट परोसा गया। जब मैंने मीट खाने से मना किया तो उक्त व्यक्तियों ने जबरदस्ती मुझे खिलाने की कोशिश करने लगे, और मुझे लात घूसों से बुरी तरह मारा पीटा और मेरा गला भी दबाया।
मैं किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा। और श्यामदेउरवा थाने पर पहुंचकर कर पुलिस को तहरीर देकर पूरे मामले से अवगत कराया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विजय राज सिंह ने बताया की मामला संज्ञान में है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।
(परतावल से रवि कुमार सिंह)
(महाराजगंज उत्तर प्रदेश)