सोनौली और नौतनवा में बिना मास्क वालों पर चला पुलिस के कानून का डंडा।
सोनौली और नौतनवा में बिना मास्क वालों पर चला पुलिस के कानून का डंडा।
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: भारत-नेपाल सीमा के सोनौली कस्बे में आज पुलिस ने कानून का डंडा चलाते हुए बिना मास्क के नगर में घूम रहे लोगों को पकड़ कर उनका जुर्माना काटा।
शुक्रवार की दोपहर को सोनौली प्रभारी कोतवाल आशुतोष सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी सोनौली अशोक कुमार ने सोनौली कस्बे के टेंपो स्टैंड पर अपने पूरे दलबल के साथ सनौली कस्बे में बिना मास्क के आने जाने वाले लोगों का चालान किया। इसी क्रम में बिना हेलमेट के लोगों का चालान कर से संबंध शुल्क वसूला।
प्रभारी कोतवाल सोनौली आशुतोष सिंह ने बताया कि बिना मास्क लगाए घूम रहे 10 लोगों पर जुर्माना लगाया गया। और उन्हें मास्क और हेलमेट लगाकर चलने के लिए हिदायत दी गई।
इसी क्रम में नौतनवा पुलिस ने गांधी चौक पर डेरा डाल कर बिना माफ कर हेलमेट के वाहनों से घूम रहे उन लोगों से ₹35 सौ जुर्माना वसूला और एक दर्जन वाहनों का चालान किया गया।
महराजगंज उ०प्र०