सपा नेता ने आधा दर्जन गावो का किया भ्रमण।
सपा नेता ने आधा दर्जन गावो का किया भ्रमण।
आई एन न्यूज परतावल डेस्क:
समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला सचिव दीनबंधु दीपू यादव ने आज विधानसभा पनियरा के टेडवा,कोटवा बिस्वनाथपुर, पाकड़ियार बिरैची ग्राम सभा में लोगों के बीच में जाकर आह्वान पत्र बितरित किया एवं अन्य लोगों को पूर्व के सपा के मुखिया अखिलेश सरकार के कार्यो की सराहना की ।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य लीलावती पासवान, ग्राम प्रधान सुरेश यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य रामायण गोंड, पूर्व उपब्लाक प्रमुख वरिष्ठ प्रभु दयाल यादव, के०के ० पांडे, केशव प्रसाद जायसवाल, पूर्व ग्राम प्रधान अनिल कुमार , कुंवर , सभासद सुधीर यादव ,सभासद मानसिंह पूर्व प्रधान सीताराम क्षेत्र पंचायत सदस्य भीम आदि लोग उपस्थित रहे।
(परतावल से रवि कुमार सिंह)
(महाराजगंज उ०प्र०)