उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों का होगा पंजीकरण
उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों का होगा पंजीकरण
अवैध परिवहन करने वाले वाहनों पर विभाग ने कसा शिकंजा
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
जिले में उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों का पंजीकरण होगा। पंजीकरण के लिए विभागीय पोर्टल यूपीडीजीएम डाट इन ( updgm.in) तथा www.minetsgs.in विकसित किया गया है।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आरसीे भारतीय बताया कि अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए जनपद में उपखनिजों का परिवहन करने वाले पंजीकृत वाहनों पर टैग लगाने की व्यवस्था लागू की गयीं है। टैग का क्रय उक्त पोर्टल के माध्यम से आनलाइन भुगतान कर किया जा सकता है।
ऐसे में जपनद में उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहन स्वामियों एवं ट्रांसपोर्टरों को सूचित किया जाता है कि वे अपने वाहनों का पंजीकरण करा लें। वरना चैकिंग के दौरान पकड़े जाने पर कार्यवाई की जाएगी।
विशेष जानकारी के लिए भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश के मोबाइल नंबर 8887534751 पर संपर्क किया जा सकता है।
महराजगंज उ०प्र०।