नौतनवा:शहीद हुए पुलिस जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि
नौतनवा:शहीद हुए पुलिस जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: आज शनिवार को नौतनवा नगर के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जिला कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र जयसवाल ने नौतनवा स्थित कैंप कार्यालय पर कानपुर के थाना चौबेपुर में हुए मुठभेड़ में शहीद हुए 8 पुलिस जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि दी।
शोक सभा में भाजपा नेता ने कहा कि कायर अपराधियों द्वारा पुलिस कर्मियों की गई हत्या की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।जवानों का यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। सरकार अपराधियों को शीघ्र ही कड़ी सबक सिखाएगी। पूर्व चेयरमैन सीता राम लोहिया ने कहा कि भाजपा की योगी सरकार में कोई भी अपराधी का खैर नहीं है। वह कहीं भी छुप जाएं सरकार उन्हें ढूंढ कर सजा दिलाने का कार्य करेगी।भाजपाइयों ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। इस मौके पर राजीव शर्मा,अजय श्रीवास्तव,राहुल गौड़ नफीसुल्हकअंसारी,राजेश श्रीवास्तव,पशुपति,अमन आनंद, राहुल वर्मा, विकास वर्मा,अजय शर्मा,अंकित मोदनवाल विशाल आदि मौजूद रहे।
महराजगंज उ०प्र०।