बृजमनगंज : डीजल पेट्रोल के बढ़ते मूल्यों पर कांग्रेसियों ने ‘बी डी ओ’ को सौंपा ज्ञापन
बृजमनगंज : डीजल पेट्रोल के बढ़ते मूल्यों पर कांग्रेसियों ने ‘बी डी ओ’ को सौंपा ज्ञापन
आई एन न्यूज बहादुरी डेस्क : डीजल पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर कांग्रेस समेत कई पार्टियां अपना विरोध जता रही हैं । तो वहीं कुछ लोग शोसल मीडिया के द्वारा अपना विरोध जता रहे हैं । एक तरफ लाकडाउन में काम बंद होने से बेरोजगार हुए लोग तो वहीं दूसरी ओर डीजल पेट्रोल के मूल्यों में हुई बृद्धी से आम आदमी की जेब पर असर देखने को मिल रहा है । इसी विषय में शनिवार को कांग्रेस के बृजमनगंज ब्लाक अध्यक्ष ‘ भरत भुआल चौधरी ‘ की अगुवाई में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बृजमनगंज ब्लाक पर ‘ बी डी ओ ‘ को एक ज्ञापन सौंपकर अपनी नाराजगी जताई । जिसमें उन्होंने इंधन के बढ़ते दामों पर रोष व्याप्त किया । इस मौके पर भरत भुआल चौधरी व अबु बकर व धर्मेंद्र चौधरी समेत कई कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
(महराजगंज उत्तर प्रदेश )