नौतनवा: बघेला नदी का फिर टूटा तटबंध, बाधने में जुटे ग्रामीण

नौतनवा: बघेला नदी का फिर टूटा तटबंध, बाधने में जुटे ग्रामीण

नौतनवा: बघेला नदी का फिर टूटा तटबंध, बाधने में जुटे ग्रामीण

आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
पहाड़ से चलकर भारतीय सीमा में आने वाली बघेला नदी परसामलिक थाना क्षेत्र के गंगवालिया ग्राम सभा के करौता नामक टोले के पास करीब 25 मीटर बांध टूट गया है।
हालांकि नदी में जलस्तर नीचे होने के कारण किसी तरह की अभी तक नुकसान तो नहीं हुआ है । लेकिन अगर पहाड़ों पर बरसात हुई और समय रहते इस बंधे का मरम्मत नहीं हुआ तो करीब 2 दर्जन से अधिक गांव और हजारों एकड़ किसानों का फसल जलमग्न होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस तबाही से किसानो और ग्रामीणो को बचाने के लिए हिंदू वाहिनी के जिलाध्यक्ष महराजगंज
नरसिंह पांडे ने बांध का निरीक्षण किया और स्वयं अपने संसाधनों को ग्रामीणो से सहयोग लेकर उसे बधवाने में जुट गए हैं। श्री पांडे ने इंडो नेपाल न्यूज़ को बताया कि एडीएम महाराजगंज को उक्त तटबंध टूटने के संबंध में बताया गया है, उन्होंने उसे बधवाने का आश्वासन दिया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे