सोनोैली बार्डर: एजेंट संघ के नकली परिचय पत्र पर नेपाल से आवाजाही तेज।
सोनोैली बार्डर: एजेंट संघ के नकली परिचय पत्र पर नेपाल से आवाजाही तेज।
भैरहवां भंसार एजेंट का 500 से ₹1000 में बिक रहा है नकली परिचय।
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर इन दिनों परिचय पत्र की मांग बढ़ गई है। हर व्यक्ति परिचय पत्र बनवाने के लिए परेशान है । खासकर कस्टम एजेंट का आई कार्ड बनवाना चाहता है।
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर भैरहवा भंसार (कस्टम एजेंट) प्रतिनिधि के फर्जी परिचय पत्र पर कुछ लोग भारत से नेपाल आवाजाही कर रहे हैं, खासकर तस्कर इस परिचय पत्र का पूरा उपयोग करने में जुटे हुए हैं।
सूत्रों की माने तो भैरहवां भंसार एजेंट संघ का नकली परिचय पत्र में नाम किसी एजेंट का फोटो परिचय पत्र धारक का होता है।
नकली परिचय पत्र बनाकर लोग नेपाल से आ जा रहे हैं । तस्कर उक्त नकली परिचय पत्र को दिखाकर भारतीय सीमा से नेपाल चले जा रहे हैं और वहां तस्करों के साथ गठजोड़ कर तस्करी के माल सामान को
नेपाल से भारत में भेजने की रणनीति बनाते हैं और
नकली परिचय पत्र के आधार पर नेपाल से सोनौली बार्डर के रास्ते भारतीय सीमा में लौट आते हैं। फर्जी परिचय पत्र पर आवागमन को लेकर लोगों में खासा चर्चा भी है।
इस संबंध में प्रभारी कोतवाल सोनौली आशुतोष सिंह से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है, अगर ऐसा है तो नेपाल से आने वाले लोगों के परिचय पत्र की पूरी गंभीरता से जांच होगी। फर्जी पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी होगी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।