निचलौल: ब्लाक परिसर में प्रमुख आभा यादव ने किया पौधारोपण ।
निचलौल: ब्लाक परिसर में
प्रमुख आभा यादव ने किया पौधारोपण ।
आई एन न्यूज निचलौल डेस्क:
स्थानीय ब्लाक परिसर में रविवार को वन महोत्सव सप्ताह के अवसर पर पौध रोपण किया गया। ब्लाक प्रमुख आभा यादव व अमरीश यादव ने आम का पौधा लगा कर परिसर में पौधरोपण अभियान की शुरुआत की।
इसके बाद बीडीओ अनिल यादव द्वारा परिसर में दो दर्जन से अधिक फलदार वृक्षों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख आभा यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने वन सप्ताह के दौरान प्रदेश में 25 करोड पौधरोपण का संकल्प लेकर हमारे बेहतर कल का जो सपना संजोया हैं।उसे हम सभी को मिलकर पुरा करने की जरुत हैं।
इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि अमरीश यादव, बीडीओ अनिल कुमार यादव, एडीओ पंचायत राधेश्याम, ओंकारनाथ सिंह, ग्राम विकास अधिकारी योगेश यादव, अशोक प्रजापति आदि मौजूद रहें।
(महाराजगंज उ०प्र०)