सोहगीबरवा में हुआ पौधारोपण
सोहगीबरवा में हुआ पौधारोपण
आईएन न्यूज सोहगीबरवा डेस्क:
सोहगीबरवा क्षेत्र में आज 1200 सौ पोधे रोपे गये।
सोहगीबरवा के थाना कैम्पस, ग्राम सचिवालय, प्राथमिक विद्यालय मुजाटोला, तथा थाना कैम्पस में थानाध्यक्ष अम्बिका प्रसाद ने पौधे रोपण किया। और लोगो से अपील किया कि अपने घर आगन में पौधा रोपण करे। पौधारोपण करना सबसे पुनीत कार्य दूसरा कोई नहीं हो सकता।
एक पेड़ 100 पुत्रो के समान होता है।
वही ग्राम सभा में रोजगार सेवक प्रभुनाथ व कोटेदार रामसवारे ने पौधा रोपण का कार्य किया।
इस मौके पर मुख्य रुप से सोनू यादव, मुनीब सहानी, लोरिक सहानी,प्रभुनाथ,रामसवारे निषाद,प्रमोद, अच्छेलाल,रंजन यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।
(महाराजगंज उ०प्र०)