विकास के लिए बुद्ध के विचारों का अनुसरण करना होगा—सुधीर

विकास के लिए बुद्ध के विचारों का अनुसरण करना होगा---सुधीर

विकास के लिए बुद्ध के विचारों का अनुसरण करना होगा—सुधीर

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
महात्मा गौतमबुद्ध का रविवार की देर शाम को आदर्श न०पं०सोनौली के कुन्सेरवा में स्थित बुद्ध चौक पर धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस मनाया गया।
सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि ने दीप प्रज्वलित किया और भगवान गौतमबुद्ध के प्रतिमा पर पुष्पार्पित किया और कहां कि आषाढ़ पूर्णिमा में गुरु पूर्णिमा को धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन बोधिसत्व राजकुमार सिद्धार्थ ने 29 वर्ष की आयु में अपना गृह त्याग किया था और सत्य की खोज में निकल पड़े थे। छह साल की कठिन तपस्या के बाद उनको वैशाख पूर्णिमा के दिन ज्ञान प्राप्त हुआ। दुनिया को मानवता एवं शांति का संदेश देने वाले गौतमबुद्ध के विचारों पर चलकर पूरे विश्व को विकास के मार्ग पर ले जाया जा सकता हैं।
इस मौके पर मुख्य रूप से सभासद बेचन प्रसाद,प्रदीप नायक,अमीर आलम,पप्पू खान,राजेन्द्र प्रसाद,रामानन्द रौनियार,सुनील गौतम,नागेंद्र जायसवाल,अंगद गौतम सहित तमाम बुद्ध के अनुयायी उपस्थित रहें।

(महाराजगंज उ०प्र०)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे