सिसवा: पागल बंदर का आतंक, दर्जनों लोगों को काट कर किया घायल
सिसवा: पागल बंदर का आतंक, दर्जनों लोगों को काट कर किया घायल
बंदर के आतंक से कस्बे में फैला दहशत, बंदर पकड़ने पहुंची टीम।
आई एन न्यूज सिसवा डेस्क:
महाराजगंज जिले के सिसवा में एक बंदर ने आतंक से मचा रखा है दर्जनों लोगों को काट कर घायल कर चुका है जिसके कारण कस्बे मे दहशत का माहौल है। फॉरेस्ट विभाग से शिकायत पर
मौके पर पहुंचो फॉरेस्ट विभाग की टीम ने आतंकी बंदर को पकड़ने के लिए पैसे की मांग करने लगा। जिसको लेकर उक्त वार्ड के सभासद भड़क गये और एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो। सभासद राजन विश्वकर्मा ने कहां कि उत्पाती बंदर को पकड़ने के लिए पहुंची टीम बंदर पकड़ने के बजाय लोगों से पैसा मांगना शुरू कर दिया।
इस संदर्भ में फारेस्टर विभाग से बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्राइवेट टीम लेकर आते हैं। जितना तय करते हैं उसी हिसाब से बंदर को पकड़ा जाता है। सुबह दस बजेे से ही फारेस्टर विभाग की टीम लगी हुई है, बंदर पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है जल्द ही बंदर को पकड़ लिया जाएगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।