सोनोैली बार्डर: एजेंट संघ के परिचय पत्र का मामला पहुंचा पुलिस में
सोनोैली बार्डर: एजेंट संघ के परिचय पत्र का मामला पहुंचा पुलिस में
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर इन दिनों परिचय पत्र की मांग बढ़ गई है। हर व्यक्ति परिचय पत्र बनवाने के लिए परेशान है । खासकर कस्टम एजेंट का आई कार्ड बनवाना चाहता है।
भारतीय सीमा में एजेंटों का परिचय पत्र बनाने के मामले में एक बड़े खेल का मामला चर्चा में आया है ।
बताया गया है कि एजेंट का परिचय पत्र बनाने के नाम पर मोटी रकम वसूला जा रहा है। ऐसे लोगों का भी परिचय पत्र बनाया जा रहा है, जिनका कस्टम एजेंट से कोई नाता रिश्ता नहीं है।
उक्त मामले को लेकर सोनौली के वरिष्ठ समाजसेवी एवं अधिकृत
कस्टम एजेन्ट सुरेश मणि त्रिपाठी ने परिचय पत्र जारी करने वाले लोगों पर सवाल खड़ा किया है। उन्होने कहां कि जो लोग परिचय पत्र जारी कर रहे है उन्हें यह अधिकार किसने दिया। किसी को भारत और नेपाल में आने जाने की अनुमति देने का अधिकार इन्हें कहां से प्राप्त हुआ है ।
इस मामले को लेकर सुरेश मणि त्रिपाठी ने आज सोनौली पुलिस को एक तहरीर देकर संगठित गिरोह चलाने वाले लोगों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करने की मांग किया है।
उन्होंने कहा कि परिचयपत्र देने वाले लोग पूरी तरह से संदिग्ध है।और कुछ जालसाज अवैध ढंग से परिचय पत्र बना रहे है ।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि अगर इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो हमें उच्चाधिकारियों का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा।
इस संबंध में प्रभारी कोतवाल सोनौली आशुतोष सिंह से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि
तहरीर मिली है लोगो को चिन्हित किया जा रहा है। पूरी गंभीरता से जांच होगी। फर्जी पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।
महाराजगंज उ०प्र०।