नेपाल :सशस्त्र प्रहरी बल ने लाखो की तस्करी का भारतीय कपड़ा किया बरामद
नेपाल :सशस्त्र प्रहरी बल ने लाखो की तस्करी का भारतीय कपड़ा किया बरामद।
आई एन न्यूज /नेपाल /भैरहवा
भारत नेपाल सीमा से सटे नेपाली सीमा के रुपन्देही जिला रोहिणी गावपालिका वार्ड न०सात के टीकर नामक स्थान पर सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने भारत से नेपाल में अवैध रूप से तस्करी कर लाया गया भारतीय कपड़ों का एक खेत बरामद किया है।
सशस्त्र सीमा बल विओपी पजरकट्टी रुपन्देही निरीक्षक शिशिरबाबु पन्त के नेतृत्व में जगह जगह लगाये गये टीम ने टिकर गांव में घेरा बंदी कर तस्करी कर लाया गया करीब 1लाख 57 हजार स्पये के मुल्य का कपडा बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया है। बरामद कपड़ों में मुख्य रूप से सुट सूट, साडी, गम्छा समेत तमाम विभिन्न तरह का कपड़ा मौजूद है। बरामद कपड़े को आवश्यक कार्रवाई के लिए नेपाल भैरहवा भंसार कार्यालय को सौंप दिया है।