जिले की विभिन्न सड़कों पर वाहनों की गति निर्धारित

जिले की विभिन्न सड़कों पर वाहनों की गति निर्धारित

जिले की विभिन्न सड़कों पर वाहनों की गति निर्धारित

आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क,
परिवहन विभाग ने जनपद के विभिन्न सड़कों पर चलने वाले विभिन्न वाहनों के लिए गति का निर्धारण कर दिया है। अलग- अलग सड़कों के लिए दो पहिया, चार पहिया व भारी वाहनों के लिए स्पीड का तय किए गये हैं ।अधिकांश सड़कों पर 30 से 50 किमी.प्रति घंटा की दर से स्पीड का निर्धारित किया गया है।
इस संबंध में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आरसी भारतीय ने बताया कि जिन सड़कों पर दो/ तीन पहिया वाहनों 40 किमी,सात सीटर व 12 सीटर वाहनों के लिए 50 किमी तथा मालयान वाहनों के लिए 45 किमी की गति निर्धारित की गयी हैं,उसमें एक दर्जन से अधिक सड़कों के नाम हैं।
इन सडकों में सीएसएनटीएन मार्ग,निचलौल पुरैना मार्ग,घुघली- शिकारपुर मार्ग,महराजगंज-चौक मार्ग, झुलनीपुर-चंदा गुलरभार मार्ग,निचलौल-बैदौली-झुलनीपुर मार्ग,नौतनवा- खनुआ मार्ग, लक्ष्मीपुर-बहुआर मार्ग, कोल्हुई-बृजमनगंज मार्ग, बृजमनगंज-धानी आदि मार्गों के नाम हैं।
इसी प्रकार जिन मार्गों के लिए दो/तीन पहिया,7 व 12 सीटर वाहनों तथा मालयान वाहनों के लिए क्रमशः 30 किमी,40 किमी व 35 किमी प्रति घंटा की दर से रफ्तार निर्धारित की गयी है।उसमें करीब चार दर्जन सड़कों के नाम हैं।
इन सड़कों में धर्मपुर-पनियरा, देवीपुर-पनियरा,मुजुरी-मोथही, पकड़ी-बेलटिकरा,चौरी-मौलागंज,महदेवा-समरधीरा, बनगढिया-जिगिनहवा, पुरंदरपुर-कोलपुर,रानीपुर-खालिकगढ़, पैसिया-खोरिया, एसएनजी-पोखरभिंडा, सबया-चनकौली,मिठौरा-मधुबनी, हेवती-मिठौरा आदि सड़कों के नाम हैं ।
———
इन वाहनों पर नहीं लागू होगा
प्रतिबंध

-अग्नि शमन वाहन
-एंबुलेंस
-पुलिस वाहन
-प्राकृतिक आपदा के प्रबंध में लगे वाहन
-कानून व्यवस्था बनाए रखने में लगे वाहन।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे