निचलौल: बार्डर शील होने के बाद भी नही रुक रही तस्करी।
निचलौल: बार्डर शील होने के बाद भी नही रुक रही तस्करी।
भारत नेपाल सीमा पर स्थित सुरक्षा इएजेंसिया में सेंधमारी कर रहे तस्कर।
आई एन न्यूज निचलौल डेस्क:
भारत नेपाल के अन्तर्राष्ट्रीय सीमाएं विगत 23 मार्च से ही सील हैं। जिससे जन सामान्य लोगों का आवागमन बाधित है।
जिससे सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां पर एक बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तस्करों की फ़ौज तस्करी का सामान नेपाल से भारत व भारत से नेपाल लाने व ले जाने में देखें जा रहे हैं। सीमा पर तस्कर सुरक्षा एजेंसियों के अनदेखी का फायदा उठाकर नेपाल से सफेद कनाडियन मटर, वियतनामी काली मिर्च,शराब व भारत से हार्डवेयर,कपड़ा, किराना सामग्री, खाद व कबाड़ के आड़ में बेहद संवेदनशील सामान आदि की तस्करी में लगे हुए है।
रात में करीब 10 बजे तस्करी का काला कारनामा जो देखने को मिला उसपर सुरक्षा में लगी एजेंसियों पर सवालिया निशान उठ रहा है।
(विजय त्रिपाठी)
महाराजगंज उ०प्र०।