नौतनवा: रतनपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सील,कोरोना पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र में सनसनी।
नौतनवा: रतनपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सील,कोरोना पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र में सनसनी।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: नौतनवा विकास खंण्ड के रतनपुर ब्लॉक पर स्थित रतनपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात दो महिला स्वास्थ्य कर्मियों मे कोरोना पॉजीटिव मिलने से रतनपुर सीएचसी पर अफरातफरी मच गयी है।
खबरो के मुताबिक रतनपुर सीएचसी पर तैनात नीतू शर्मा व एएन एम प्रिती जायसवाल निवासी नौतनवां नर्स मेंटेन का रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव मिला है।
इन दोनों के संपर्क में आए उनके परिजनों सहित अन्य दर्जनों लोगों के उपर संदेश जाहिर करते हुए
स्वास्थ्य विभाग उनकी तलाश कर रही है। फिल हाल अस्पताल का सभी गेटों मे ताला लगा कर आवागमन बंद कर दिया गया है।
रतनपुर प्रभारी डॉक्टर अमित राव गौतम ने बताया कि चौबीस घंटे के लिए पूरे अस्पताल को सील किया गया है।
जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया है कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता के दृष्टिगत जाँच हेतु प्रेषित किये गये कोरोना नमूनों की जांच रिपोर्ट में 3 नमूना और पॉजिटिव पाये गये है, जिसमें एक मरीज बुआपार करबला टोला सिसवा तथा 2 मरीज सीएचसी रतनपुर के निवासी है। इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मामले 242, कोरोना सक्रिय मामले 83 तथा स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 156 हो गई है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।