“करीब ढाई हजार आशा संभालेंगी परिवार नियोजन की पूरी जिम्मेदारी”

"करीब ढाई हजार आशा संभालेंगी परिवार नियोजन की पूरी जिम्मेदारी"

“करीब ढाई हजार आशा संभालेंगी परिवार नियोजन की पूरी जिम्मेदारी”

आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क: कोविड-19 के माहौल में भी परिवार नियोजन कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने पर चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का पूरा जोर है। परिवार कल्याण कार्यक्रमों के बारे में जनजागरूकता और परिवार नियोजन साधनों की लोगों तक उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए आशा कार्यकर्ताओं की फ़ौज को अहम् जिम्मेदारी सौंपी गयी है । कोरोना के चलते बदली परिस्थितियों में उन्हें जरूरी हिदायतें भी दी गयीं हैं ताकि वह खुद सुरक्षित रहने के साथ ही दूसरों को भी सुरक्षित बना सकें। इस कार्य में जिले की 2532 आशा कार्यकर्ताओं कोलगाया गया है।
एसीएमओ डाँ राजेन्द्र प्रसाद का कहना है कि परिवार कल्याण कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को उन दम्पत्तियों से जरूर बात करनी है, जिनको परिवार नियोजन की आवश्यकता है। ऐसे लक्षित दम्पत्तियों को उनकी पसंद के अनुसार गर्भ निरोधक साधनों जैसे-माला-एन, छाया, सी पिल्स एवं कंडोम उपलब्ध कराना है । इसके अलावा जो महिलाएं अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन की सुविधा लेना चाहती हों उनकोआशा स्वास्थ्य इकाई तक लेकर जाएं।
परिवार नियोजन एवं सामग्री प्रबंधक मुकेश त्रिपाठी ने कहा कि ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (वीएचएनडी) सत्र के दौरान गर्भ निरोधक गोलियां (माला-एन, छाया) और कंडोम उपलब्ध करायी जायें और जरूरी परामर्श दिया जाए । इसके साथ ही वह हर दंपत्ति को प्रेरित करें कि वह गर्भ निरोधक साधन का इस्तेमाल करें ताकि अनचाहे गर्भ और गर्भपात की कोई सम्भावना न रहे क्योंकि अनचाहा गर्भ परिवार के सपनों और संसाधनों को सीमित करता है।
———
गृह भ्रमण के दौरान इन बातों का रखें ध्यान:
– आशा कार्यकर्ता मास्क जरूर लगाएं,
– हाथों को बार-बार साबुन-पानी से धोएं,
– कम से कम दो गज की दूरी से बात करें,
– घर की कुण्डी या दरवाजा न छुएं और न खटखटाएं
– आवाज देकर परिवार के सदस्यों को बुलाएं व बात करें।

महाराजगंज उ०प्र०।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे