महराजगंज: दो स्वास्थ्य कर्मी और सिपाही समेत 16 कोरोना पॉजिटिव

महराजगंज: दो स्वास्थ्य कर्मी और सिपाही समेत 16 कोरोना पॉजिटिव

महराजगंज: दो स्वास्थ्य कर्मी और सिपाही समेत 16 कोरोना पॉजिटिव

आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:

बृजमनगंज विकास खंड के सौरहा प्राथमिक विद्यालय के एक सहायक अध्यापक के कोरोना होने के बाद उसके परिवार के पांच सदस्य और दो स्वास्थ्य कर्मचारी, एक पुलिस कर्मी समेत जिले में 16 लोग और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें बृजमनगंज के पांच, फरेंदा के तीन, घुघली व लक्ष्मीपुर के एक-एक मरीज शामिल हैं। इस प्रकार कोरोना मरीजों की संख्या 270 हो गई है। इसमें तीन की मौत हो चुकी है। जबकि 160 मरीज के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 107 हो गई है।
खबरो के मुताबिक एक शिक्षक की ड्यूटी कोरोना को लेकर सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कालेज में थर्मल स्क्रीनिग सेंटर पर लगाई गई थी। शिक्षक 20 जून को अपनी ड्यूटी अवधि समाप्त करने के बाद होम क्वारंटाइन था। तीन जुलाई को जांच के लिए भेजे गए नमूने की रिपोर्ट छह जुलाई को पॉजिटिव आई तो हड़कंप मच गया। शिक्षक को पुरैना कोविड हास्पिटल में भर्ती कराया गया। उधर शाहाबाद में रहने वाले उसके परिवार के अन्य सदस्यों की भी जांच कराई गई, तो माता, पत्नी भाई और दोनों भाभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
जबकि एक मरीज भगवतनगर उदितपुर फरेंदा, एक घुघुली, एक लक्ष्मीपुर, दो गुरछिया फरेंदा, एक फरेंदा, एक सदर, दो सीएचसी रतनपुर, एक बरिया परतावल तथा एक पुलिस लाइन के निवासी हैं।
सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों को पुरैना हास्पिटल में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना की जांच के लिए शनिवार को 366 नमूने भेजे गए है। आशा के परिवार के सदस्यों की भी होगी जांच ।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे