स्वच्छ वातावरण के लिए पौधरोपण जरुरी।
स्वच्छ वातावरण के लिए पौधरोपण जरुरी।
आई एन न्यूज निचलौल डेस्क;
सशस्त्र सीमाबल (एसएसबी)के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के विद्यालयों में आज पौधरोपण किया गया।
भारत नेपाल सीमा पर स्थित झुलनीपुर एसएसबी बीओपी के उपनिरीक्षक मोहनलाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेसानुसार पूरे भारत में पौधरोपण किया जाना है। जिसके तहत आज कई विद्यालयों में तथा धार्मिक स्थलों आदि जगहों पर पौधरोपण किया गया, जिसमें मुख्यतः सेंट जोसेफ स्कूल टिकुलहिया, कमला प्रसाद मिश्र इंटरमीडिएट कालेज परागपुर के प्रबंधक बृजेश मिश्र तथा एसएसबी के शशिपाल, उपनिरीक्षक मोहनलाल तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे।
सभी लोगों ने एक स्वर से प्रत्येक व्यक्तियों को पौधारोपण करने का आवाहन करते का हुए कहा कि एक एक वृक्ष 1 पुत्र के समान होता है। इसलिए हम सभी लोगों को एकजुट होकर पौधारोपण करना चाहिए।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।