महराजगंज:धानी की सात आशा कार्यकत्री व फार्मासिस्ट हुए कोरोना पॉजिटिव
महराजगंज:धानी की सात आशा कार्यकत्री व फार्मासिस्ट हुए कोरोना पॉजिटिव
आईएन न्यूज महराजगंज डेस्क:
जिले में रविवार रात आठ और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये । जिसमें धानी की सात आशा कार्यकत्री व फार्मासिस्ट शामिल हैं। जिले में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 278 हो गई है। इसमें तीन की मौत हो चुकी है। जबकि 160 स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 115 हो गई है।
जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि सभी मरीज धानी के निवासी हैं।
बता दे कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। रविवार की देर रात आठ और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इसमें धानी की सात आशा कार्यकत्री व फार्मासिस्ट भी शामिल है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।