निचलौल: नारायणी नदी उफान पर एसएसबी के पथलहवा वीओपी में घुसा पानी

निचलौल: नारायणी नदी उफान पर एसएसबी के पथलहवा वीओपी में घुसा पानी

निचलौल: नारायणी नदी उफान पर एसएसबी के पथलहवा
वीओपी में घुसा पानी

खतरे के निशान से ऊपर उठ रही है पानी का जलस्तर।

आई एन न्यूज निचलौल डेस्क:
नेपाल के पहाड़ों पर कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से नारायणी नदी अपने उफान पर है। नारायणी गंडक नदी का पानी ओवरफ्लो हो जाने से पथलहवा बीओपी तथा सिंचाई विभाग की चौकी व वन विभाग की चौकी इस समय पानी से भरा हुआ है। अगर कहीं बाध टूटा तो भाठ क्षेत्र जलमग्न हो जाएगा।
इससे प्रभावित होने वाले ग्राम सभा औरहवा, गेडहवा, भेडियारी, बढ़या कलनहीं तथा चंदा गूलरभार तक यह पानी तबाही मचा देगी। इससे भाठ क्षेत्र के ग्रामवासी काफी भयभीत हैं। पथलहवा हेड पर इस पानी को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर सिंचाई विभाग द्वारा बोरे में मिट्टी डालकर इसे रोकने का प्रयास किया जा रहा है।
सिंचाई विभाग के जेई ऐपी देव तथा एमपी सिंह ने बताया कि इस पानी से क्षेत्र वासियों को डरने की जरूरत नहीं है। सिंचाई विभाग पथलहवा हेड का पानी रोकने का प्रयास किया जा रहा है। इससे क्षेत्र वासियों को डरने तथा भयभीत होने की जरूरत नहीं है।

ऐपी देव ने बताया कि पहाड़ों पर अधिक बारिश होने से जल स्तर बढ़ा हुआ है। नारायणी नदी का पानी धीरे-धीरे कम हो जाएगी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे