निचलौल: नाला जाम से पचासो एकड़ फसल पानी मे डूबा, किसान परेशान।
निचलौल: नाला जाम से पचासो एकड़ फसल पानी मे डूबा, किसान परेशान।
आई एन न्यूज निचलौल डेस्क:
लगातार बारिश होने से कहीं कही गाँव में पानी घुसा है तो कहीं कहीं धान का फसल बर्बाद हो रहा है, जिससे किसानों के चेहरे पर एक मायुशियत छाई हुई है।
विकास खंड निचलौल अंतर्गत निचलौल से ठूठीबारी मार्ग पर स्थित गाँव ओड़वलिया में पीडब्लूडी सड़क के किनारे पूर्व में स्थित नाला जाम होने से गाँव में पानी व खेतों में भीषड जलजमाव हो गया है। जिसे समय से पानी निकासी का रास्ता नहीं बनने से आसपास के कई गांव में बारिश के पानी से जीवन अस्तव्यस्त होने की संभावना बन गयी है।
गांव के लोगों ने उपजिलाधिकारी निचलौल को एक प्रार्थना पत्र के जरिए अवगत कराया और इस विकट स्थिति को ध्यान में रखते हुए तत्काल वीडीओ निचलौल को निर्देशित कर समस्या का समाधान कराने के लिए निर्देशित किया और युद्ध स्तर पर कार्य शुरू हो गया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।