नेपाल भैरहंवा : एक घर से निकला नौ साँप, उमड़ा आस्था का जनसैलाब
नेपाल भैरहंवा : एक घर से निकला नौ साँप, उमड़ा आस्था का जनसैलाब
सर्प को दूध पिलाने के लिए विधायक, व्यापारी समेत भक्तो की लगी लम्बी कतार।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर से सटे नेपाल के रुपन्देही जिला भैरहवा में सिद्धार्थ नगर पालिका वार्ड नं. 4 एयरपोर्ट रोड के आरके इंडस्ट्रीज के बगल में स्थित रमेश चौरसिया के मकान से सोमवार को लगभग 3 बजे से लगातार एक एक करके नौ सर्प
निकलने से आस पास के साथ साथ दूर दराज के लोगों मे यह खबर जंगल मे आग की तरह फैल गयी।
श्रावण मास में एक साथ इतने सांपो को निकलने की घटना लोगो मं चर्चा का विषय बन गया ।
सर्पो को देखने के लिए आस पड़ोस के साथ साथ दूर दराज से लोगों का जमावड़ा लग गया। हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार श्रवण मास में सांपो के दर्शन करना लाभकारी होता है।
गृह स्वामी रमेश चौरासिया ने बातया कि एक मकान के एक कमरे से कुल नौ सांपों के निकलने की सुचना वन विभाग और नजदीकी पिपरहिया पुलिस चौकी में दे दी गई है, और जब तक वन विभाग की टीम नहीं आयेगी तब तक सांपों को पिपुलेश्वर शिव मंदिर में रखकर ल पूजा अर्चना किया जायेगा।
सर्पों का दर्शन करने के लिए क्षेत्र के विधायक और जनप्रतिनिधि पहुंचने लगे हैं। क्षेत्र नंबर 3 के विधायक सन्तोष पाण्डेय, अर्जुन जायसवाल, श्रींराम गुप्ता ,केशव उपाघ्याय, सौदागर जायसवाल, लक्षमण गुप्ता के साथ साथ तमाम
व्यापारी गणमान्य नागरिक भक्तगण पहुंचकर दर्शन किये।