बृजमनगंज सील, मुख्य मार्ग से आवागमन रहेगा जारी
बृजमनगंज सील, मुख्य मार्ग से आवागमन रहेगा जारी
आई एन न्यूज बृजमनगंज डेस्क:
बृजमनगंज कस्बे में गत दिनों करोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन पूरे एक्शन में आ गयी है और सोमवार की शाम एसडीएम राजेश जायसवाल तथा क्षेत्राधिकारी फरेंदा पूरे दलबल के साथ बृजमनगंज पहुंचकर कस्बे का अवलोकन किया।
इसके उपरांत उन्होने नगर कि स्थिति को देखते हुए 24 जुलाई तक के लिए बृजमनगंज को सील कर दिया है । किन्तु मुख्य मार्ग से आवागमन जारी रहेगा।
उप जिलाधिकारी फरेंदा ने पत्रकारों को बताया है कि नगर में सब्जी वालों की व्यवस्था की जा रही है। दवा की दुकान सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक खुलेंगे। किराने की दुकान वाले आवश्यक सामानों की होम डिलीवरी करेगे। बैंक खुलें रहेगें। इसके अलावा अन्य सभी दुकाने पूर्ण रुप से बंद रहेंगी।
अधिकारियों ने कहा कि लाकडाउन का पूर्ण रुप से पालन करना होगा। बिना वजह इधर उधर घूमने वाले बिना मास्क के या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।
(यशपाल सिंह)