नेपाल:अपने देश के प्रधानमंत्री के ज्ञान पर शर्म आ रहा है– संजय मिश्र (राष्ट्रीय अध्यक्ष)
नेपाल:अपने देश के प्रधानमंत्री के ज्ञान पर शर्म आ रहा है– संजय मिश्र (राष्ट्रीय अध्यक्ष)
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली एक बार फिर विवादित बयान देकर अपने ही देश के नेताओं के सवालो से घिर गए हैं। और कड़ी आलोचना हो रही है।
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के नए बयान भगवान राम भारतीय नहीं, नेपाली थे। उन्होंने यह भी कहा कि असली अयोध्या भारत में नहीं, नेपाल में है।
इस बयान पर उनके ही देश के नेताओं ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है ।
नेपाल युवा किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय मिश्र ने
इंडो नेपाल न्यूज़ को संचार माध्यम के जरिए बताते हुए कहां कि हमें प्रधानमंत्री के ज्ञान पे शर्म महसूस हो रहा है, उनका हिन्दू धर्म संस्कृति के बारे में ज्ञान लगता है अधूरा है, इससे हिन्दू धर्म के लोग नेपाल में दुःखी है, और भारत नेपाल के सम्बन्धों पर दीर्घ कलिक असर पड़ सकता है, जो की नेपाली जनता और भारत के जनता के बीच गलत फहमी को जन्म दे सकता है, इस समय चीन के इशारे पर उनके विचार आ रहे है । जिसकी निंदा कड़े शब्दो में नेपाल युवा किसान पार्टी करता है।
श्री मिश्र ने भी कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्म अयोध्या में हुआ था जो यूपी में और यूपी० भारत में है। इसका मेरी पार्टी का समर्थन है और नेपाल के प्रधानमंत्री का बायान की जितनी भी निन्दा की जाय कम है।