सेक्रेड हार्ट स्कूल की रागिनी बनी जिले की टॉपर,
सेक्रेड हार्ट स्कूल की रागिनी बनी जिले की टॉपर,
सेक्रेड हार्ट स्कूल के मेधावियों ने लहराया सफलता का परचम,
सीबीएसई बोर्ड इण्टरमीडिएट में जिला टाप कर रागिनी ने बढाया मान।
आई एन न्यूज निचलौल डेस्क:
सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम सोमवार घोषित हुआ, बेहतर परिणाम आने पर जिले के मेधावी छात्र छात्राएं खुशी से उछल पडे। जिले के निचलौल स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल की छात्रा रागिनी गुप्ता ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर कालेज का नाम रोशन किया है।
सेक्रेड हार्ट स्कूल निचलौल के प्रबंधक जीएन त्रिपाठी ने बताया कि इस बार इंटर की परीक्षा में स्कूल की छात्रा रागिनी गुप्ता से जनपद टाप किया है। शिक्षको के बेहतर मार्ग दर्शन एवं अनुसाशित ढंग से दी गई शिक्षा के वजह से छात्रा ने स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के सभी अच्छे अंको के साथ सफल हुए हैं।
सेक्रेड हार्ट स्कूल के निदेशक आनन्द त्रिपाठी ने बताया कि कालेज के छात्र व छत्राओं ने एक बार फिर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्रा रागिनी गुप्ता ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त की हैं।तो वहीं मानसी अग्रवाल 95 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, रोहन कश्यप 91 तृतीय, वैष्णवी वर्मा अंकिता पाण्डेय 89, आकाश बर्मा 89, अभय चौरसिया 88.4, उत्कर्ष सिंह 87, सैफुल्लाह अली 85, अनुराग मौर्या 83.8, अनन्त कुमार साइमा गार्गी मौर्या 81 प्रतिशत अंक हांसिल कर कालेज का मान बढाया हैं।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।