बरगदवा: मनबढो ने पत्रकार को घेरा कहा कर देंगे तुम्हरी हत्या, पहुंची पुलिस
मनबढो ने पत्रकार को घेरा कहा कर देंगे तुम्हरी हत्या,पहुंची पुलिस
आई एन न्यूज बरगदवा डेस्क: बरगदवा थाने से करीब
डेढ़ सौ मीटर दूरी पर स्थित एक चर्चित मनबढ़ दूकानदार ने इस लिए अपने साथियो के साथ पत्रकार पर हमला बोल दिया की वह उसे लॉकडाउन का नियम कानून बताया था । घटना की सूचना मिलते ही बरगदवा पुलिस मौके पर पहुंच गई और बड़ी घटना होने से बच गया।
बीते शनिवार को यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ के आदेश पर चल रहे लक्डॉउन के दौरान के बरगदवा थाने से 150 मीटर दूर स्थित एक मनबढ़ मिठाई चाय का दुकानदार लक्डॉउन के नियमो का धज्जि उड़ाते हुए बंदी के दिन अपनी दुकान खोल रखा था और दुकान में लोग खचाखच भरे हुए थे। जिनमें दुकानदार ना स्वंय मास्क लगा रखा था और ना दुकान में बैठने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग या मास्क का प्रयोग कर रहे थे।
ऐसे में दुकान पर पहुंचे पत्रकार ने जब दुकानदार से कहा कि लॉकडाउन में दुकान तो खोल रखे हैं कोई बात नहीं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और मांस्क का इस्तेमाल जरूर करें। उनके इस कथन से दुकानदार काफी नाराज हुआ किंतु उस दिन वह कुछ बोल ना सका।
खार खाया दुकानदार ने आज बुधवार की शाम को दुकान के सामने से गुजर रहे पत्रकार राम सागर मिश्र को दुकानदार अपने लड़कों के साथ लाठी-डंडे से लैस होकर घेर लिया और गाली गुप्ता देते हुए उन पर हमला करता इसके पहले ही स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि पुलिस के पहुंचते ही दुकानदार सरक लिया।
इस मामले को लेकर पत्रकार राम सागर मिश्र ने थानाध्यक्ष बरगदवा को गुंडों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने के लिए तहरीर दिया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश