ठूठीबारी: भौरहिया नाला पार करते दो युवक नदी में डूबे ,नही मिली लाश
ठूठीबारी: भौरहिया नाला पार करते दो युवक नदी में डूबे ,नही मिली लाश।
आई एन न्यूज ठूठीबारी डेस्क:
ठूठीबारी थाना क्षेत्र के भौरहिया नाला पार करते समय दो युवक नदी में डूब गए। दोनो युवक
ग्रामसभा चटिया टोला लालपुर के रहने वाले थे।
दोनों युवकों के डूबने की सूचना पर परिजनों सहित आसपास के लोगों एकत्रित हो गए और गांव के कुछ तैराक युवक डूबते हुए बच्चों को बचाने के लिए मशक्कत करते रहे, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण उनका पता नहीं चल सका है। कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा चटिया टोला लालपुर निवासी जितेंद्र पुत्र शिवनाथ उम्र (30) व मुकेश पुत्र महेश उम्र (18) वर्ष अपने गांव के कुछ लोगों के साथ भौरहिया नाला पार कर घर वापस आ रहे थे, इसी दौरान भौरहिया नाला में डूबने लगे। हालांकि ग्रामीण अभी भी उनकी तलाश में जुटे हुए हैं।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश