भैरहवा- पोखरा मार्ग के कई स्थानों पर गिरा पहाड़,आवागमन ठप
भैरहवा- पोखरा मार्ग के कई स्थानों पर गिरा पहाड़,आवागमन ठप
आई एन न्यूज नेपाल डेस्क:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण जहां एक तरफ लगातार भूस्खलन हो रहे हैं वही सभी नदियां अपने उफान पर हैं।
बुधवार को पहाड़ गिरने से पोखरा-भैरहवा सोनौली को जोड़ने वाले मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है। सोनौली-पोखरा मार्ग के पाल्पा क्षेत्र में पांच स्थानों पर भूस्खलन से मार्ग पूर्णतः बाधित है। पाल्पा के तिनाव गांव पालिका दोभान पुलिस चौकी के पास सड़क पर करीब 30 मीटर की दूरी में चट्टान का मलबा भरभरा कर गिर गया। जिसे हटाने में नेपाल प्रशासन जुटा है।
भैरहवा पोखरा मार्ग पर हुए भूस्खलन से रात्ता अवरुद्ध हुआ है। मार्ग की साफ-सफाई के लिए जेसीबी लगाई गई हैं। शीघ्र की आवागमन शुरू हो जाएगा। भारत- नेपाल सीमा बीते मार्च माह से सील है। दोनों तरफ से सिर्फ माहवाहक वाहनों का आवागमन हो रहा है। मार्ग बंद होने से जगह-जगह माल वाहक
वाहन खड़े हो गए हैं।
हालां कि दिन में महान के गिरने के कारण किसी तरह के जान-माल की कोई क्षति होने की खबर नही है।