महराजगंज: डाक्टर समेत पांच कोरोना पॉजिटिव, जिला अस्पताल की ओटी सील
महराजगंज: डाक्टर समेत पांच कोरोना पॉजिटिव, जिला अस्पताल की ओटी सील
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
जिले भर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को जिला अस्पताल के एक डाक्टर समेत पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। डाक्टर के पॉजिटिव मिलने पर जहां अन्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी भयभीत हैं, वहीं जिला अस्पताल का आपरेशन थियेटर (ओटी) को 48 घंटे के लिए तथा गेट के पास बाहर की दुकान भी सील कर दिया गया है। जबकि 14 मरीज के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। इस प्रकार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 309 हो गई है। इसमें तीन की मौत हो चुकी है। जबकि 213 मरीजों के स्वस्थ होने पर घर भेज दिया गया है। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 93 हो गई है।
प्राप्त खबर के मुताबिक जिला अस्पताल के सर्जन की ड्यूटी ओटी में थी, इसलिए सतर्कता के तौर पर ओटी को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। अस्पताल की अन्य सेवाएं यथावत जारी हैं। जबकि एक अन्य पॉजिटिव मरीज चाय बेचने का कार्य करता था। इसलिए अस्पताल गेट के पास की दुकानें भी सील कर दी गई है। वहीं धानी बाजार के एक, विलेज चौराहा के एक तथा राजघाट गोरखपुर निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि जिला अस्पताल को सील कर दिया गया है। इसे सैनिटाइज कराया जा रहा है। 48 घंटे बाद इसे खोला जाएगा।
पॉजिटिव मरीजों को कोविड हास्पिटल पुरैना में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को मुंडरी के एक, पुलिस लाइन के दो, डीएम कार्यालय के तीन, मिठौरा के दो, सबया निचलौल के एक, बृजमनगंज व धानी के एक-एक तथा फरेंदा के तीन मरीज के स्वस्थ होने पर घर भेज दिया गया है। मुंबई से आया था कोरोना पॉजिटिव युवक।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।