नौतनवा सहकारी क्रय विक्रय समिति को किसानों ने घेरा
नौतनवा सहकारी क्रय विक्रय समिति को किसानों ने घेरा
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के सहकारी क्रय विक्रय समिति पर यूरिया उर्वरक से लदे ट्रक के पहुंचते ही मारामारी शुरू हो गई।
किसानों ने यूरिया खाद के लिए पूरे सहकारी समिति को चारों तरफ से घेर लिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ को नियंत्रित कर किसानो को खाद लेने मैं सहयोग प्रदान किया।
शुक्रवार को करीब 11:00 बजे एक ट्रक यूरिया उर्वरक नौतनवा स्थित क्रय विक्रय समिति पर पहुंचा। ट्रक के पहुंचते ही बड़ी संख्या में किसान क्रय विक्रय समिति के चारों तरफ से घेर लिया। देखते ही देखते भीड़ इस कदर बढ गया कि पूरा मुख्य मार्ग जाम हो गया।
भीड़ को देख कर पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसी तरह भीड़ को नियंत्रित किया।
पुलिस की देखरेख में किसानो में उर्वरक वितरण का कार्य प्रारम्भ हुआ।
बता दें कि इस समय किसानों द्वारा रोपनी कार्य संपन्न कर लिया गया है, और अब खरीफ की फसल के लिए यूरिया उर्वरक की आवश्यकता पड़ती है। किंतु सीमावर्ती क्षेत्रों में यूरिया उर्वरक की अकाल पड़ा हुआ है। किसान खाद के लिए मारे मारे फिर रहे हैं और जिम्मेदार मौन है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।