सोनौली कोतवाली से फूल माला पहना कर हेड कांस्टेबल की हुई विदाई।

सोनौली कोतवाली से फूल माला पहना कर हेड कांस्टेबल की हुई विदाई।

सोनौली कोतवाली से फूल माला पहना कर हेड कांस्टेबल की हुई विदाई।

आई न्यूज़ सोनाली डेस्क: सोनौली कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल प्रभाकर सिंह के हस्तांतरण पर पुलिसकर्मियों ने प्रभाकर को फूलमाला पहना कर उन्हें विदा किया।
बता दें कि प्रभाकर सिंह सोनौली कोतवाली पर करीब 3 साल से तैनात थे। जिनका स्थानांतरण सोनौली कोतवाली से फरेंदा थाने के लिए हुआ है।
शुक्रवार की सुबह सोनौली कोतवाली और चौकी के समस्त स्टॉप सोनौली कोतवाली में पहुंच कर प्रभारी कोतवाल आशुतोष सिंह के नेतृत्व में सभी ने प्रभाकर को मिठाई खिलाकर उन्हें फूल माला पहनाकर विदा किया।
इस मौके पर प्रभारी कोतवाल सोनौली आशुतोष सिंह ने कहा कि प्रभाकर का कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा। इनसे नए जवानों को सीख लेनी चाहिए।
जिस तरह से उन्होंने पुलिसिंग की उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।
इस मौके पर चौकी प्रभारी सोनौली अशोक कुमार, चौकी प्रभारी खंनुवा तथा थाने और चौकी के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे