महाराजगंज: वन सुरक्षा टीम ने लकड़ी तस्करों पर झोंका फायर
महाराजगंज: वन सुरक्षा टीम ने लकड़ी तस्करों पर झोंका फायर
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग की वन सुरक्षा टीम ने जंगल से लकड़ी चुराकर भाग रहे लकड़ी तस्कते पर किये फायरिग से घबराए तस्करो का वाहन अनियंत्रित होकर मधुबनी माइनर में गिर गया जिस पर वन रक्षकों की टीम ने उन्हें घेर कर दबोच लिया।
शुक्रवार की सुबह एक पिकअप पर लदी 16 बोटा साखू की लकड़ी लेकर भाग रहे एक तस्कर को चौक थाना क्षेत्र के कसमरिया से गिरफ्तार कर लिया है। भाग रहे पिकअप पर वन सुरक्षा टीम द्वारा फायरिग की गई। फायरिग से अनियंत्रित हुआ चालक पिकअप लेकर मधुबनी माइनर में घुस गया। पकड़े गए आरोपित की पहचान कोठीभार थाना क्षेत्र के पकड़ियहवां निवासी चंद्रभान के रूप में हुई है। वन सुरक्षा टीम के प्रभारी कासिम अली ने बताया कि गुरुवार की देर रात पिकअप पर साखू ले जाने की सूचना पर पिकअप को रोकने का प्रयास किया गया। पिकअप के नहीं रुकने पर उस पर चार राउंड फायरिग की गई। फायरिग से अनियंत्रित हुआ पिकअप चालक कसमरिया गांव के पास मधुबनी माइनर में जा घुसा जिसकी वजह से वह वहीं पर पकड़ा गया। पिकअप पर लदी 16 बोटा साखू की लकड़ी भी बरामद की गई है। डीएफओ पुष्प कुमार के ने कहा कि पकड़े गए आरोपित के विरूद्ध केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।